गंगापार, जून 23 -- एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के विचारों से प्रभावित होकर मांडा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में तमाम लोग उनके दल से जुड़ रहे हैं। जुड़ने वालों में अधिकतर पदाधिकारी समाजवादी पार्टी को छोड़कर एआईएमआईएम के सदस्य व पदाधिकारी बन रहे हैं। मांडा क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुआरी खुर्द निवासी लाल साहब को ग्राम पंचायत सचिव के पद पर नियुक्त किया गया। हड़िया ग्राम पंचायत निवासी जमील अहमद अंसारी ने भी सदस्यता ग्रहण की और उनको ग्राम पंचायत अध्यक्ष हड़िया की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर तौफीक अहमद कुरैशी, जिला उपाध्यक्ष यमुनापार, सर्फुद्दीन योद्धा जिला महासचिव प्रयागराज, राशिद पटेल सोशल मीडिया प्रभारी मेजा और अनवर रजा नगर सचिव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...