किशनगंज, अक्टूबर 14 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार की राजनीति में अब टिकट के लिए सिर्फ बायोडाटा नहीं, बल्कि वफादारी की गारंटी भी देनी होगी। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने 2025 विधानसभा चुनाव के लिए एक अनोखी शर्त रख दी है। पार्टी से टिकट की चाह रखने वाले उम्मीदवारों को अब खुदा या ईश्वर को साक्षी मानकर यह कसम खानी होगी कि वे पार्टी से कभी बगावत नहीं करेंगे। पार्टी ने यह कदम 2020 के विधानसभा चुनाव के बाद उठाया है, जब उसके टिकट पर जीतकर आए पांच में से चार विधायक पाला बदलकर राजद में शामिल हो गए थे। इस बार पार्टी कोई जोखिम नहीं लेना चाहती। इसलिए अब टिकट मांगने वालों से बाकायदा शपथपत्र भरवाया जा रहा है, जिसमें उन्हें लिखित रूप से यह वादा करना होता है कि चुनाव जीतने के बाद वे पार्टी के प्रति निष्ठावान रहेंगे। यह शप...