पूर्णिया, अगस्त 11 -- बायसी, एक संवाददाता। एआईएमआईएम पार्टी ने डगरूआ मवेशी हाट में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया। इस दौरान एआईएमआईएम पार्टी के गुलाम सरवर ने कहा कि धरना का मुख्य उद्देश्य भ्रष्टाचार एवं सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ हल्ला बोलना है। आगामी 13 अगस्त को बायसी अनुमंडल में भी धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने उसमें अधिक से अधिक लोगों को धरना में भाग लेने की अपील की। बिहार एवं केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जन विरोधी एवं सांप्रदायिक शासन काल में भ्रष्टाचार बढ़ा है, अधिकारियों की मनमानी भी बढ़ी है। जनकल्याणकारी योजनाओं में घोटाले हो रहे हैं। दाखिल खारिज और परिमार्जिन के नाम पर अवैध वसूली हो रही है। बिजली की लचर व्यवस्था, जर्जर तार एवं नदी कटाव जैसी समस्याओं से लोग त्रस्त हैं। लेकिन सरकार द्वारा इस ओर ध्यान नही...