औरंगाबाद, जून 17 -- रफीगंज में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शब्बीर खान ने की। दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इमामगंज के पूर्व जिला पार्षद और एआईएमआईएम के वरिष्ठ नेता शाने अली खान ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी का लक्ष्य चार की जगह 24 सीटें जीतना है। उन्होंने रफीगंज विधानसभा से चुनाव लड़ने की घोषणा की और कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान तेज करने का आह्वान किया। तालिब इरानी ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने माय समीकरण को बदल दिया और अल्पसंख्यकों को उपेक्षित रखा। सम्मेलन में आबिद सेराज, असरफ कादरी, जौरेज हसन, वलीलूलाह खान, शहजाद ओवैसी, सेराज अंसारी, सदाम, मोजाहिर खान, सौहैल आरजू, शमू खान, मून खान, राज कुमार, उदय मेहता, राजन खान सहित क...