किशनगंज, नवम्बर 4 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें बहादुरगंज विधानसभा से एआईएमआईएम पार्टी के प्रत्याशी द्वारा चुनावी मंच से पैसे बांटे जाने का दृश्य प्रदर्शित हो रहा है। यह कृत्य न केवल आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है, बल्कि इससे निर्वाचन प्रक्रिया की सुचिता, निष्पक्षता एवं जिले के चुनावी माहौल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना भी प्रकट होती है। उक्त के आलोक में जिले के 52-बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अंचल अधिकारी बहादुरगंज द्वारा मामले की गहनता से जांच कराते हुए विधि-सम्मत कार्रवाई हेतु नजदीकी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह मामला केस नं. 426/25, दिनांक 02 नवंबर 2025 के रूप में दर्ज किया गया है, जो भारतीय न्याय सं...