देवघर, मई 26 -- देवघर,प्रतिनिधि। पंचायत प्रशिक्षण संस्थान डाबरग्राम जसीडीह के ऑडिटोरियम में रविवार को झारखंड स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन के सहयोग से ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टीचर्स ऑर्गनाइजेशन का नेशनल एग्जिक्यूटिव कमेटी मिटिंग आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता एआईएफटीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अश्विनी कुमार ने किया। अधिवेशन की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस दौरान ऑर्गनाइजेशन के पदाधिकारियों ने डॉ. सुनील खवाड़े को विधिवत रूप से एआईएफटीओ का मुख्य संरक्षक के पद पर मनोनीत किया गया। मनोनयन के बाद सबों ने इसपर सहमति देते हुए तालियां बजाकर मुख्य संरक्षक का अभिनंदन किया। इस दौरान उन्हें सम्मान स्वरूप साफा पहनाकर दायित्व सौंपा गया। मौके पर डॉ. खवाड़े ने सबों का अभिवादन स्वीकार करते हुए हर परिस्थिति में शिक्षकों के साथ रहने का वचन दिया। इस द...