जमशेदपुर, मई 26 -- मिनर्वा एकेडमी एफसी और पंजाब एफसी शनिवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में जीत हासिल कर एआईएफएफ अंडर-15 जूनियर लीग 2024-25 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब दोनों पंजाब की टीमें 28 मई को खिताबी भिड़ंत में आमने-सामने होंगी।सुबह के सेमीफाइनल में मिनर्वा एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेंगलुरू एफसी को 7-2 से हरा दिया। पहले हाफ में दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं, लेकिन दूसरे हाफ की शुरुआत में डेनामोनी ने लगातार दो गोल (47, 48) करके लय पकड़ी। बेंगलुरु की ओर से ऋषिकेश चरण मानवथी (55') और आकाश मंडल (62') ने गोल किए, लेकिन मिनर्वा ने अंतिम आधे घंटे में आक्रमण तेज कर दिया। नीतीन कुमार ने दो बार (72, 87) और आजम खान ने महज सात मिनट में हैट्रिक (81, 83, 88) पूरी कर बेंगलुरु को पूरी तरह पीछे ...