सहारनपुर, नवम्बर 13 -- ऑल इंडिया एनपीएस एम्प्लाइज फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को दिल्ली में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी से मिला। जिसमें पुरानी पेंशन योजना की बहाली और आठवें वेतन आयोग से संबंधित विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। बैठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने ओपीएस बहाली के लिए आवश्यक सभी पहलुओं को विस्तारपूर्वक रखते हुए आग्रह किया कि कर्मचारियों की आर्थिक एवं सेवा-सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इसे शीघ्र लागू किया जाए। साथ ही आठवें वेतन आयोग के गठन के लिए सरकार को धन्यवाद देते हुए इसके समय पर प्रभावी क्रियान्वयन की भी मांग की गई। मिली जानकारी के अनुसार वित्त राज्य मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि आगामी बजट सत्र से पूर्व ऑल इंडिया एनपीएस एम्प्लाइज फेडरेशन और वित्त मंत्रालय के बीच पेंशन बहाली मॉडल पर उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की जाएग...