देहरादून, अप्रैल 27 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। एआईएएनजीओ ने ओएलएफ देहरादून में रविवार को संगठन का 93वां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर कर्मचारियों ने अपनी मांगों पर भी चर्चा की। 93वीं वर्षगांठ पर रविवार को कैंटीन हॉल में बैठक हुई। संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने 1932 में पुणे में संगठन की स्थापना करने वाले महानुभावों को श्रद्धांजलि अर्पित की। केक काटने के साथ ही मिठाई बांटकर स्थापना दिवस की खुशी मनाई। राष्ट्रीय अध्यक्ष जय जयवर्धन रेड्डी, राष्ट्रीय सचिव अजय और मंडल अध्यक्ष दादाजी सचान वर्चुअल माध्यम से इस दौरान जुड़े। केक काटने के साथ ही मिठाई बांटकर स्थापना दिवस की खुशी मनाई। कर्मचारियों की मांगों पर चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान में निर्माणी के कर्मचारियों को 31 दिसंबर 2025 तक डेपुटेशन पर रखा गया है। संगठन ने कर्मचारियों से आह्वा...