लखनऊ, अगस्त 18 -- ऑल इंडिया रजिस्टर्ड नर्सेज फेडरेशन (एआईआरएनएफ) ने राजकीय मेडिकल कॉलेजों में तैनात नर्सिंग अधिकारियों की लंबित समस्याओं का ज्ञापन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भेजा है। फेडरेशन ने आग्रह किया है कि सरकार इन मुद्दों पर तत्काल शासनादेश जारी कर व्यावहारिक समाधान सुनिश्चित करे। साथ ही ज्ञापन प्रति मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएमएस और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को भी भेजी है। ऑल इण्डिया रजिस्टर्ड नर्सेज फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग वर्मा का कहना है कि कई नर्सिंग अधिकारियों को वेतनमान के अनुसार सरकारी आवास उपलब्ध नहीं हो रहे हैं। कई संस्थानों में एचआरए की राशि अनुचित रूप से काटी जा रही है। महिला नर्सिंग कर्मियों को रात की ड्यूटी पर्याप्त सुरक्षा, सीसीटीवी और सुरक्षाकर्मियों की व्यवस्था हो। ड्यूटी रोस्टर का गैर-नर्सिंग प्रशासनिक अधिकारिय...