एटा, दिसम्बर 26 -- एसआईआर के अंतिम दिन तक चली जांच के बाद जनपद में करीब 22 हजार मतदाता ऐसे मिले जो अपने दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सके। इन मदाताताअें को अब नोटिस जारी किए जाएंगे। जिले के कुल 13लाख 11 हजार 967 मतदाताओं में से दस लाख 91 हजार 922 को डिजिटिलाइजेनशन का कार्य पूरा किया जा चुका है। चुनाव आयोग की ओर से शुरू हुई एसआईआर में डोर टू डोर जाने वाला कार्य पूरा कर लिया गया। बीएलओ की ओर से लगातार हुए कार्य के बाद 22076 मतदाता ऐसे मिले जो अपना साक्ष्य नहीं दे सके। इन मदाताओं को गणना प्रपत्र दिए गए थे। इसके बाद भी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करा सके। इन सभी मतदाताओं को नोटिस दिए जाएंगे। नोटिस के बाद इनसे साक्ष्य मांगे जाएंगे। इन लोगों ने अगर साक्ष्य नहीं दिए तो वोट कट सकता है। इसके लिए अभी भी कवायद चल रही है। अब तक हुए एसआईआर में चारों विधान सभा ...