काशीपुर, जुलाई 1 -- काशीपुर। ऑल इंडिया इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन (एआईआईईए) की 75वीं वर्षगांठ मिष्ठान वितरण कर धूम-धाम से मनाई गई। जिसके बाद सदस्यों की बैठक की गई। मंगलवार को न्यू आवास विकास स्थित शाखा कार्यालय में बीमा कर्मचारी संघ ने एआईआईईए की प्लेटिनम जुबली मनाई। सबसे पहले यहां मिष्ठान वितरण किया गया। जिसके बाद कार्यालय परिसर में हुई सभा में सदस्यों ने संगठन का प्रतीक चिन्ह जारी किया। साथ ही शपथ ग्रहण की, जिसके तहत आने वाले पूरे वर्ष यानी 30 जून 2026 तक संगठन के द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाने का संकल्प लिया। शाखा अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि एक जुलाई 1951 को चंद्रशेखर और अन्य साथियों के अथक प्रयास से संगठन की स्थापना की गई थी। वहीं राकेश शर्मा ने बताया कि हमारे पुराने साथियों ने संगठन रूपी पौधे को आज वटवृक्ष बनाने में अपने ...