नई दिल्ली, जून 28 -- दिल्ली के सरकारी विद्यालयों में छात्रों के लिए एआई, स्मार्ट बोर्ड और रोबोटिक्स जैसी सुविधाओं के साथ शिक्षा व्यवस्था शुरू होगी। इसे लेकर दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने शनिवार को जानकारी दी। शिक्षा मंत्री ने शनिवार को गुजरात के सूरत शहर में संचालित नई शिक्षा प्रणाली की समीक्षा की। शिक्षा मंत्री की यह यात्रा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के क्रियान्वयन और विभिन्न राज्यों द्वारा अपनाई गई सर्वोत्तम शैक्षिक पद्धतियों का अवलोकन करने के उद्देश्य से की गई। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि दिल्ली के विद्यालयों में भी गुजरात राज्य की तर्ज पर एआई, स्मार्ट बोर्ड और रोबोटिक्स जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं वाली शिक्षा व्यवस्था शुरू की जाएगी। उन्होंने सूरत महानगरपालिका के आधीन संचालित सुमन हाईस्कूल संख्या 6 उधना विद्यालय का दौरा...