नई दिल्ली, मई 30 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आध्यात्मिक नेता सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने एआई का उपयोग करने वाली विभिन्न वेबसाइटों द्वारा उनके नाम व छवि के अनधिकृत उपयोग के खिलाफ उनके व्यक्तित्व अधिकारों की सुरक्षा की मांग की है। न्यायमूर्ति सौरभ बनर्जी की पीठ के समक्ष सुनवाई के दौरान यह तर्क दिया गया कि उत्पादों को धोखाधड़ी से बढ़ावा देने के लिए उनकी पहचान का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे उन्हें हटाने का आदेश देने का अनुरोध किया गया है। उनका कहना था कि उत्पादों को बेचने के लिए उनके नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसका एक उदाहरण गर्भ यात्रा पुस्तक है। जिसके कवर पर उनके फोटो का इस्तेमाल किया गया है। उनका कहना है कि लोग उनकी प्रतिष्ठा के कारण इन पुस्तकों पर आंख मूंदकर भरोसा कर रहे हैं। एक ...