लखनऊ, दिसम्बर 22 -- लखनऊ, संवाददाता। इंटीग्रल विवि के इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल साइंस एंड टेक्नोलॉजी में उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद की ओर से विकसित भारत के लिए एआई व रोबोटिक्स आधारित स्मार्ट कृषि विषयक अंतरराष्ट्रीय कांग्रेस एआईआरएसए-वीबीसीओएन का आयोजन हुआ। दो दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि उद्यान, कृषि विपणन व कृषि विदेश व्यापार के राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने किया। यहां उन्होंने कहा कि उन्नत तकनीकों के प्रयोग से कृषि उत्पादन, किसानों की आय और खाद्य सुरक्षा को सुदृढ़ किया जा सकता है। कुलाधिपति व संस्थापक प्रो. एस. डब्ल्यू. अख्तर ने कहा कि एआई व आधुनिक तकनीकों का समावेश कृषि क्षेत्र की स्थिरता संबंधी चुनौतियों का समाधान करने में सहायक होगा और ग्रामीण विकास के माध्यम से विकसित भारत के लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकेगा। र...