अलीगढ़, सितम्बर 12 -- अलीगढ़। एआइएमआइएम पार्टी के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को हजरत भूरे शाह बाबा की मजार पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया। कार्रवाई की मांग करते हुए एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा। थाना बन्ना देवी क्षेत्र के अप्सरा टॉकीज के पास हजरत भूरे शाह बाबा की मजार है। इस पर कुछ लोगों पर कब्जे का आरोप लगाया गया है। एडीएम सिटी ने कहा कि मामले की जांच कराएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...