रुद्रपुर, मई 7 -- सितारगंज। पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के खिलाफ पीओके में भारतीय सेना की कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। बुधवार की सुबह से ही मुख्य चौराहों व ग्रामीण अंचलों में आतिशबाजी कर जश्न मनाया। लोग हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय का उद्घोष करते दिखे। भाजयुमो अध्यक्ष नवीन भट्ट ने कहा कि पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर भारतीय सेना ने एअर स्ट्राइक कर ध्वस्त कर पाकिस्तान को सबक सिखाया। आतंकियों को मिटाने के लिए सेना की मुहिम में देश का हर नागरिक प्रफल्लित है। ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकी देश पाकिस्तान को सबक सिखाया है। बुधवार की सुबह नगर के मुख्य चौक पर युवाओं ने तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे लगाये। यहां रोहित शर्मा, अनुभव शर्मा, राजन मण्डल, हिमांशु सक्सेना मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...