देहरादून, अगस्त 8 -- उत्तरकाशी के धराली में आयी प्राकृतिक आपदा में मसूरी जार्ज स्थित एवरेस्ट हिमालय दर्शन एअर सफारी एयरो स्पोर्टस एंड एडवेंचरर्स ने अपने हेलीकॉप्टर भेज कर राहत व आपदा बचाव में सहयोग दे रही है। अभी तक 150 से अधिक तीर्थयात्रियों, स्थानीय नागरिकों को सुरक्षित निकाला। जॉर्ज एवरेस्ट द हिमालय दर्शन एयर सफारी दुर्गम भूभाग, उंचाई व प्रतिकूल मौसम के बावजूद उत्तरकाशी में चल रहे राहत एवं बचाव अभियानों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। राज्य सरकार और प्रशासन के नेतृत्व में चल रहे अभियान में एयर सफारी के हेलीकॉप्टरों को तत्काल निर्देश पर तैनात किया गया ताकि बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों से फंसे तीर्थयात्रियों और स्थानीय नागरिकों को सुरक्षित निकाला जा सके। दुर्गम भू-भाग, ऊंचाई और लगातार प्रतिकूल मौसम के बीच, हिमालय दर्शन के...