अलीगढ़, सितम्बर 11 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मेडिकल कालेज के इमरजेंसी के पास एंबुलेस चालक से एक युवक ने 20 हजार रुपए महीने चौथ की मांग कर दी। विरोध करने पर मारपीट कर जेब में रखे दस हजार रुपए निकाल लिए। दहशत में चालक मरीज छोड़कर घर भाग गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। शंकर विहार कालोनी निवासी शमी पुत्र अमर सिंह एंबुलेस चालक है। बुधवार को वह एंबुलेंस से मरीज लेकर मेडिकल कालेज गया था। इमरजेंसी के पास पहंुचते ही एक युवक आ गया। आरोपी युवक बोला कि तू रोज मरीज लेकर आता है,हमें कुछ नहीं देता। अगर यहां मरीज लेकर आएगा तो हर माह 20 हजार रुपए देने होंगे। आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट कर दी। जेब में रखे दस हजार रुपए निकाल लिए। किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर वह मौके से भाग गया। घटना के बा...