सहारनपुर, जून 14 -- नकुड़। एंबुलेंस सेवा में तैनात युवती ने एंबुलेंस चालक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। शुक्रवार को एंबुलेंस 108 सेवा में तैनात एक युवती ने कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि वह 108 एंबुलेंस सेवा पर तैनात है। युवती ने आरोप लगाया कि एक मरीज को सहारनपुर जिला अस्पताल छोड़कर नकुड़ लौटते समय एंबुलेंस चालक ने उसके साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपी चालक ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। जिसके बाद वह नकुड़ कोतवाली पहुंची और आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। उधर, कोतवाल अविनाश गौतम ने बताया कि आरोपी एंबुलेंस चालक हेमेंद्र पुत्र दयाराम, निवासी अतीपुरमान उर्फ खेड़ा, जिला बिजनौर के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्...