लखनऊ, जनवरी 24 -- लखनऊ, संवाददाता। एमसी सक्सेना कॉलेज परिसर में बने 108 एंबुलेंस सेवा के ट्रेनिंग सेंटर के ईएमटी प्रशिक्षुओं को छुट्टी दे दी गई है। बलरामपुर अस्पताल के एमएस डॉ. देवाशीष शुक्ला ने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक की इमरजेंसी में 18 ईएमटी प्रशिक्षु भर्ती थे। उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। यह सभी प्रशिक्षु ईएमटी ट्रेनिंग सेंटर में बुधवार की रात खाना खाकर बीमार हो गए थे। गुरुवार सुबह तक अस्पताल में 20 ईएमटी प्रशिक्षु भर्ती हुए थे। इसमें दो की हालत में सुधार होने पर शुक्रवार को छुट्टी कर दी गई थी। शेष 18 को भर्ती कर इलाज दिया जा रहा था। वहीं, ठाकुरगंज टीबी संयुक्त अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि उनके अस्पताल में तीन प्रशिक्षु भर्ती थे, जिन्हें शुक्रवार को ही डिस्चार्ज कर दिया गया था।...