सीवान, जुलाई 21 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र स्थित सदर अस्पताल के मुख्य द्वार के समीप शुक्रवार की आधी रात में एंबुलेंस संचालक प्रदीप कुमार पर हुए जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि प्रदीप कुमार के फर्द बयान के आधार पर दस नामजद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है। इस घटना में दो गोली लगने के बाद एंबुलेंस संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से प्रदीप कुमार को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां, डॉक्टर ने स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए इसे पटना के लिए रेफर कर दिया। हालांकि, परिजन पटना ले जाने की बजाय यूपी के गोरखपुर शहर स्थित अस्पताल में लेकर चले गए थे। इसके बाद पुलिस इस घटना में घायल का फर्द बयान के लिए गोरखपुर गयी थी। इधर...