खगडि़या, मई 3 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के हरंगी टोला ढ़ाला स्थित एनएच 31 पर शुक्रवार की शाम एंबुलेंस व हाइवा की टक्कर में एंबुलेंस सवार एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। मृतका भागलपुर जिले के सबौर निवासी मुकेश कुमार की 27 वर्षीय पत्नी अल्का देवी बतायी जा रही है। बताया गया कि मुकेश कुमार अपनी पत्नी की इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल ले गया था। वहां उसकी स्थिति बिगड़ते देख बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया था। भागलपुर से पत्नी की इलाज कराने एम्बुलेंस से पटना जा रहे थे। महेशखूंट थाना के हरंगी टोला स्थित खगड़िया से नारायणपुर की ओर जा रही टैंकलॉरी ने एंबुलेंस में जाोरदार ठोकर मार दी। घटना के बाद महेशखूंट पुलिस ने बताया घटना के बाद सभी घायलों के सदर अस्पताल खगडिया इलाज के लिए पहुंचा दिया गया है। जिसमे एक गर्भवती महिला की मौत ह...