हापुड़, सितम्बर 24 -- मानव सेवा को नई मिसाल पेश करते हुए 102 एंबुलेंस कर्मियों ने मंगलवार शाम प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला की सफल डिलीवरी कराई। अचानक रास्ते में दर्द तेज होने पर एंबुलेंस को रोककर इमरजेंसी डिलीवरी कराई गई। आलमनगर निवासी कुंदन सिंह की पत्नी रेनू को मंगलवार शाम करीब साढ़े 6 बजे अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिजन तत्काल 102 एंबुलेंस को सूचना देकर बुलाए। एंबुलेंस मौके पर पहुंची और महिला को बहादुरगढ़ अस्पताल ले जाया जा रहा था। लेकिन करीब 6 बजकर 50 मिनट पर रास्ते में ही दर्द असहनीय होने पर एंबुलेंस को रोकना पड़ा। इस दौरान एंबुलेंस स्टाफ में ईएमटी धर्मेंद्र यादव और पायलट राजेश कुमार ने आशा कार्यकर्ता वीरबाला के सहयोग से महिला की देखरेख करते हुए सुरक्षित डिलीवरी कराई। रेनू ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा दोनों को तत्काल बह...