प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 15 -- प्रतापगढ़। मेडिकल कॉलेज के राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय में एंबुलेंस 108 और एंबुलेंस 102 के ईएमटी पॉयलट नई स्किल सिखाने के लिए 30 दिवसीय ट्रेनिंग शनिवार को शुरू हुई। इसमें ईएमटी को ट्रेनिंग दी जा रही है कि मरीजों को घटनास्थल से अस्पताल तक बिना और क्षति पहुंचाए अस्पताल तक सुरक्षित कैसे पहुंचाया जाए। अधिक ब्लीडिंग या सांस रुकने जैसे गंभीर मामलों में चलती एंबुलेंस में लखनऊ स्थित कार्यालय में बैठे डॉक्टर से मोबाइल फोन बात कर कैसे मरीज की हालत स्थित रखनी है, इसकी ट्रेनर अनुज यादव व अरुण बाबू ने ईएमटी के साथ पायलट को विस्तार से समझाया। रीजनल मैनेजर अभिनय सिंह और प्रोग्राम मैनेजर गौरव सिसोदिया ने ट्रेनिंग ले रहे एंबुलेंसकर्मियों का उत्साहवर्धन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...