प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 16 -- प्रतापगढ़। शहर के भंगवा चुंगी पर मंगलवार शाम सवारियों से भरी निजी एंबुलेंस को यातायात पुलिस ने सीज कर दी। उसमें सवार 12 लोगों को उतारकर एंबुलेंस पुलिस लाइन भेज दिया। टीआई जयचंद भारतीय ने बताया कि फतनपुर का रहने वाला चालक हरियाणा से एंबुलेंस लेकर घर आया है। वह 12 लोगों को बैठाकर फिल्म देखने जा रहा था। कोई कागज नहीं दिखा सका। एंबुलेंस में सवारी बैठाना प्रतिबंधित है। उसे सीज कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...