हरदोई, जनवरी 19 -- हरदोई। टड़ियावां थाना क्षेत्र के गांव लोखडिया मजरा पूरा बहादुर निवासी विपिन कुमार अपनी पत्नी शिल्पी देवी को प्रसव पीड़ा होने पर 108 एंबुलेंस को सूचना दी। जिससे एम्बुलेंस घर पहुंची और महिला को लेकर अस्पताल आ रही थी। गांव से करीब 2 किलोमीटर चलने पर महिला को प्रसव पीड़ा से शुरू हो गई। जिसके बाद एंबुलेंस में ही प्रसव हो गया। एंबुलेंस पर मौजूद ईएमटी ने इलाज किया। इसके बाद दोनों को सुरक्षित स्थानीय सीएससी पर भर्तीकराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...