मुजफ्फरपुर, नवम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसकेएमसीएच के गेट के पास एंबुलेंस और बाइक को क्षतिग्रस्त करने पर चालकों में आक्रोश जताया है। घटना शनिवार की देर रात की है। सोमवार को एंबुलेंस चालकों ने इसकी शिकायत एसएसपी से की। उन्होंने पुलिस गश्ती दल पर तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है। चालकों ने एसएसपी को बताया कि शनिवार रात करीब एक बजे दर्जनभर से अधिक एंबुलेंस मेडिकल गेट के बाहर खड़ी थीं। इस बीच पुलिस गश्ती की गाड़ी आई और तोड़फोड़ की। वहीं, मेडिकल ओपी प्रभारी राज कुमार गौतम ने घटना से अनभिज्ञता जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...