मिर्जापुर, सितम्बर 28 -- मिर्जापुर। सोशल मीडिया पर शनिवार को एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में तीन घायल दिखाई दे रहे हैं। घायलों को एंबुलेंस में लिटाया गया है लेकिन एक घायल के ऊपर दूसरे घायल को लाद दिया गया है। जिससे एंबुलेंस कर्मियों की अमानवीयता सामने आई है। घायलों को एक एंबुलेंस में कूड़े की तरह भर दिया गया है। एंबुलेंस घायलों को वाराणसी ले जा रही है। बताया जा रहा हैकि कछवां थाना क्षेत्र के रामापुर में एक दो बाइकों की टक्कर हुई थी। हादसे में घायलों को एंबुलेंस कर्मियों ने एक ही एंबुलेंस में कूड़े की तरह भर दिया। फिलहाल वायरल वीडियो की हिन्दुस्तान अखबार पुष्टि नहीं करता है। इस संबंध में सीएमओ डॉ. सीएल वर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...