बलरामपुर, नवम्बर 12 -- मोतीपुर। जनपद के सुजौली थाना क्षेत्र के धनियाबेली गांव में बुधवार को एंबुलेंस के भीतर किलकारी गूंजी जब एक गर्भवती महिला ने रास्ते में ही स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। धनियाबेली गांव निवासी गुड़िया देवी पत्नी रामसरन को बुधवार सुबह अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। परिजनों ने तुरंत गांव की आशा कार्यकर्ता उषा पाल को सूचना दी। 102 एंबुलेंस सेवा को कॉल किया। एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली ले जाया जाने लगा। गांव से पीएचसी की दूरी लगभग 6 किलोमीटर है लेकिन रास्ते में अचानक प्रसव पीड़ा तेज हो गई। स्थिति को भांपते हुए एंबुलेंस पायलट शरीफ अहमद ने वाहन रोक दिया और ईएमटी राहुल मिश्रा तथा आशा कार्यकर्ता उषा पाल की सूझबूझ से एंबुलेंस के भीतर ही सुरक्षित प्रसव कराया गया। कुछ ही देर बाद महिला ने एक स्...