मिर्जापुर, नवम्बर 24 -- चुनार (मिर्जापुर), हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के समसपुर एपेक्स अस्पताल से रेफर वृद्ध की वाराणसी ले जाते समय बीच रास्ते में मौत हो गई। परिजन शव लेकर अस्पताल पहुंचे और हंगामा करने लगे। आरोप है कि एंबुलेंस में ऑक्सीजन न होने से मरीज की मौत हुई है। पुलिस ने तीमारदारों को समझा बुझाकर शांत कराया। पड़री थाना क्षेत्र के नेवढ़िया डगमगपुर गांव निवासी 71 वर्षीय लालजी यादव की सोमवार को तबीयत खराब हो गई। परिजन उन्हें लेकर चुनार के समसपुर गांव स्थित एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचे। यहां डाक्टरों ने उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर वाराणसी रेफर कर दिया। एंबुलेंस से वाराणसी ले जाते समय बीच रास्ते में ही वृद्ध ने दम तोड़ दिया। परिजन शव लेकर वापस समसपुर अस्पताल पहुंचे। यहां लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। आरोप लगाया कि अस्पताल से...