बस्ती, जनवरी 31 -- बस्ती। ईएमटीएस एवं 102 एमसीएस एम्बुलेंस सेवा के लिए गुरुवार को पीएचसी वाल्टरगंज में साक्षात्कार हुआ। स्वास्थ्य विभाग की आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं में 102 एवं 108 एंबुलेंस संचालित है। गुरुवार को ईएमटी के लिए साक्षात्कार हुआ, जिसमें अभ्यर्थी उमड़ पड़े थे। भर्ती प्रक्रिया का अंतिम दिन होने के कारण अभ्यर्थी देर शाम तक जमे रहे। एंबुलेंस सेवा के प्रबंधक राजन विश्वकर्मा ने बताया कि ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) जो आपातकालीन परिस्थितियों में मरीजों को प्राथमिक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेंगे और उन्हें सुरक्षित रूप से अस्पताल तक पहुंचाने में सहायता करेंगे। यह भर्ती 108 ईएमटीएस एवं 102 एमसीएस एम्बुलेंस सेवाओं के लिए की जा रही है। इस दौरान सीनियर एचआर मैनेजर रंजीत, क्वालिटी टीम से आलोक, आयुष, अनुज वर्मा ने साक्षात्कार लिया। गुर...