मैनपुरी, नवम्बर 25 -- आपातकालीन परिस्थितियों में एम्बुलेंस स्टाफ किसी फरिश्ते से कम नहीं होते-इसका उदाहरण सोमवार शाम उस समय देखने को मिला जब प्रसव पीड़ा से कराहती एक प्रसूता की जान ईएमटी ने समय रहते बचा ली। मानवता और कर्तव्यपरायणता की मिसाल पेश करते हुए एम्बुलेंस टीम ने रास्ते में ही सुरक्षित प्रसव करवाकर मां-बेटे को नई जिंदगी दी। शाम लगभग छह बजे 102 आपातकालीन सेवा पर रम्पुरा, कुम्हौल से एक प्रसूता की तबियत बिगड़ने की सूचना मिली। तुरंत एम्बुलेंस (यूपी 32 एफजी 1366) को मौके पर भेजा गया। पायलट अजय सिंह और ईएमटी राहुल सिंह प्रसूता 26 वर्षीय सरिता शाक्य पत्नी गौतम शाक्य को उपचार के लिए सीएचसी ले जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही सरिता की हालत अचानक गंभीर होने लगी। तेज पीड़ा और रक्तस्राव के संकेतों ने स्थिति को चुनौतीपूर्ण बना दिया। अस्पताल अभी द...