अलीगढ़, जुलाई 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कभी एंबुलेंस का सायरन डराता है तो कभी इसी सायरन की गूंज में जिंदगी जन्म लेती है। आपात स्थिति में 102 एंबुलेंस सेवा ने मां का जीवन तो बचाया ही, एक नई जान भी दुनिया में लेकर आई। ईएमटी अंजली की तत्परता ने मां और उसके नवजात को सुरक्षित जीवन दिया। गांव बेहमती चौक निवासी संजय की पत्नी रुनिया को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू होने पर परिजन ने तुरंत 102 एंबुलेंस सेवा को कॉल किया। कुछ ही देर में एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। लेकिन रास्ते में रुनिया की पीड़ा तेज हो गई और अस्पताल पहुंचना मुश्किल लगने लगा। स्थिति को भांपते हुए एंबुलेंस में तैनात ईएमटी अंजली ने बिना देर किए प्राथमिक उपचार शुरू किया। चलती एंबुलेंस को ही प्रसव कक्ष में बदल दिया। सुरक्षित प्रसव के बाद मां और बच्चा दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोधा...