कन्नौज, दिसम्बर 19 -- कन्नौज, संवाददाता। जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानीमऊ में संचालित 108 व 102 एंबुलेंस सेवाओं से जुड़े पायलटों का एक और प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा हुआ। यह प्रशिक्षण समय-समय पर नियमित रूप से आयोजित किया जाता है। जिससे आपातकालीन एंबुलेंस सेवाओं की गुणवत्ता, सुरक्षा और त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके। प्रशिक्षण सत्र का संचालन लखनऊ से आए क्वालिटी ऑडिटर धनंजय कुमार एवं प्रशिक्षक विकास बाथम ने किया। इस दौरान पायलटों को आपातकालीन परिस्थितियों में सुरक्षित और नियमों के अनुरूप एंबुलेंस संचालन की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षकों ने व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से बताया कि सही निर्णय और सतर्कता किस प्रकार मरीज की जान बचाने में अहम भूमिका निभाती है। प्रशिक्षण के दौरान कोहरे में वाहन चलाते समय बरती...