रुद्रपुर, सितम्बर 10 -- दिनेशपुर। दिनेशपुर थाने के एक एसआई ने एक घायल बुजुर्ग को एंबुलेंस उपलब्ध न होने पर अपनी निजी कार से जिला अस्पताल पहुंचाकर सराहनीय कार्य किया। दिनेशपुर एसआई अनवर अहमद 112 की सूचना पर नगर के वार्ड छह में पहुंचे। यहां गंभीर रूप से घायल दुलाल बैरागी को रुद्रपुर जिला अस्पताल उपचार के लिए ले गए। ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष रविन्द्र सिंह बिष्ट को बताया कि मंगलवार देर रात्रि दादा और पोते में किसी बात को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था। मारपीट में दादा गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अनवर अहमद ने एंबुलेंस सेवा उपलब्ध न होने पर अपनी निजी वाहन से जिला अस्पताल घायल दुलाल बैरागी को पहुंचाया। घायल के परिजनों ने दिनेशपुर पुलिस को धन्यवाद जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...