आरा, दिसम्बर 25 -- -खननी कला के गंभीर रूप से घायल दो युवकों को निजी वाहन से भेजा गया आरा -भोजपुर-बक्सर सीमा पर किसी वाहन ने बाइक को मार दी टक्कर, जिससे दो घायल जगदीशपुर, निज संवाददाता भोजपुर के धनगाई थाना क्षेत्र के बजरंग चौक के समीप गुरुवार की शाम एक अनियंत्रित वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दोनों युवक लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। घायलों की पहचान खननी कला निवासी गौतम कुमार सिंह और दीपू कुमार सिंह के रूप में हुई है। हादसा उस वक्त हुआ, जब दोनों जगदीशपुर से अपना काम निपटाकर घर लौट रहे थे। सीमा विवाद में उलझी 102 एंबुलेंस हादसे के बाद मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई। समाजसेवी विकास सिंह उर्फ बंटी ने बताया कि वे जगदीशपुर से घर लौट रहे थे। घायलों की गंभीर स्थिति देख डायल...