बाराबंकी, दिसम्बर 4 -- बाराबंकी। लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर बुधवार की दोपहर में सौ से अधिक की स्पीड में चल रही एंबुलेंस ने लोगों को हैरत में डाल दिया। एंबुलेंस के आगे आगे ट्रैफिक की गाड़ी चल रही थी। बाद में पता चला कि एक वृद्ध महिला को लखनऊ मेदांता में पहुंचाने के लिए बस्ती से लखनऊ तक हाईवे को ग्रीन कॉरिडोर में तब्दील कर दिया गया है। हाईवे के सारे कट पर एंबुलेंस को पास कराने के लिए पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है। इस तरह राज्य स्तरीय ट्रैफिक कंट्रोल रूम ने 175 किमी की दूरी महज 1.40 घंटे में तय कराकर जीवन रक्षक मिशन को अंजाम दिया। जिले में रामसनेहीघाट से एंबुलेंस को लेकर लखनऊ बॉर्डर तक पहंुचाने की जिम्मेदारी निभाने वाले यातायात प्रभारी रामयतन यादव ने बताया कि यूपी पुलिस में कांस्टेबल सुमित की माता जी लंस में समस्या थी। सांस लेने में समस्या आ रही ...