वाराणसी, फरवरी 12 -- सेवापुरी, हिन्दुस्तान संवाद। आदर्श ब्लॉक सेवापुरी के कपसेठी बाजार में मंगलवार दोपहर अजीब नजारा दिखा। वनवासी परिवार की महिलाएं, पुरुष, बच्चे एक असक्त वृद्धा को डंडे पर बने झूले में बैठाकर डॉक्टर के पास ले गए। परिजनों का आरोप है कि एम्बुलेंस या कोई वाहन नहीं मिलने से ऐसा करना पड़ा। बनकट गांव निवासी 70 वर्षीय सुखदेई को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। महिला का न राशन कार्ड बना है और न ही आयुष्मान कार्ड। जिससे उसका सही ढंग से इलाज नहीं हो पा रहा है। पड़ोसी बिजली और नन्हका देवी के अनुसार मंगलवार की सुबह जब उनकी तबीयत काफी बिगड़ी तो सरकारी अस्पताल ले जाने के लिए ग्रामीणों के सहयोग से डायल 108 पर एंबुलेंस के लिए कई बार फोन किया गया लेकिन कोई लाभ नहीं मिला। इसके बाद बस्ती के लोगों ने डंडे पर झूला बनाया और उसमें वृद्धा को बैठाक...