बगहा, फरवरी 12 -- नरकटियागंज। सड़क दुर्घटना में घायल युवकों को रेफर करने पर एंबुलेंस नहीं मिला। इसपर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। घटना मंगलवार की रात की बताई जा रही है। करीब दो घंटे तक हंगामा करने के बाद उन्हें एंबुलेंस मिली। इसके घायलों को जीएमसीएच पहुंचाया गया। इस बीच घायल युवक दर्द से कराहते रहे। जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात में नरकटियागंज-रामनगर रोड में धूमनगर बेलवा टोला के समीप गन्ना लदे ट्रैक्टर टेलर व बाइक में टक्कर हो गई। इसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान बसवारिया, बेतिया निवासी सूरज कुमार व अनिल कुमार के रूप में की गई है। सूचना पर 112 पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। यहां दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया। लेकिन उनकी स्थिति नाजुक होने पर बेहतर इलाज ...