संवाददाता, दिसम्बर 24 -- यूपी में बदायूं के जिला महिला अस्पताल की बदइंतजामी से गेट पर ही गर्भवती की तबीयत बिगड़ गई और उसकी डिलीवरी हो गई। बाद में नवजात की भी मौत हो गई। सोमवार देर रात को 102 एंबुलेंस के लिए गर्भवती का पति फोन करता रहा लेकिन सेवा नहीं मिली। महिला की लगातार बिगड़ती तबीयत को देखते हुए परिजनों ने गर्भवती को ई-रिक्शा से जिला महिला अस्पताल पहुंचा। गेट पर भी कोई वार्ड ब्वाय और सुरक्षा गार्ड नहीं मिला। परिजन गर्भवती को ई-रिक्शा से उतारकर स्वयं ऊपर लेबर रूम ले जा रहे थे कि प्रसूता की गेट पर ही तबियत बिगड़ गई और प्रसव हो गया। डिलीवरी के दौरान प्रसूता व उसके परिजन चीखते रहे लेकिन डाक्टर व कर्मचारी उदासीन बने रहे। बाद में परिजनों ने हंगामा किया तो डाक्टर व कर्मचारी प्रसूता को वार्ड में ले गए लेकिन तब तक नवजात की मौत हो गई। यह भी पढ़े...