चंदौली, अप्रैल 7 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। नियामताबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को स्वास्थ्य विभाग ने आधा दर्जन नई एंबुलेंस सौंप दी हैं। इन एंबुलेंस की हरी झंडी भाजपा विधायक रमेश जायसवाल, सीएमओ युगल किशोर और प्रभारी रविकांत सिंह ने संयुक्त रूप से दिखाई। इससे पहले पीएचसी में 108 सेवा की 5 एंबुलेंस संचालित थीं, जिनमें से कई वाहन पुरानी और खराब हो चुकी थीं, जिसके कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। कई बार वाहन रास्ते में खराब हो जाते थे और उपकरणों में भी समस्याएं उत्पन्न हो रही थीं। नई एंबुलेंस मिलने के बाद अब पीएचसी में कुल 11 एंबुलेंस हो गई हैं, जिसमें 108 सेवा की 5 और 102 सेवा की 1 एंबुलेंस शामिल है। ये सभी नई एंबुलेंस आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं, जिससे मरीजों को तेज और बेहतर प्राथमिक उपचार मिल सकेगा। भाजपा विधायक रमेश ज...