लखीमपुरखीरी, जुलाई 23 -- राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत खुरपका-मुंहपका रोग से बचाव के लिए शुरू हुए टीकाकरण अभियान का शुभारंभ बुधवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और सीडीओ अभिषेक कुमार ने किया। ओयल देहात स्थित गो आश्रय स्थल पर उन्होंने एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और टीकाकरण टीम को वैक्सीन बॉक्स वितरित किए। इस मौके पर डीएम व सीडीओ ने खुद टीकाकरण की शुरुआत कराई और अपने समक्ष संरक्षित गोवंशों को टीका लगवाया। इसके बाद उन्होंने गोवंशों को हरा चारा, चना और गुड़ खिलाया। डीएम ने आश्रय स्थल का निरीक्षण करते हुए सफाई, चारे की उपलब्धता और चिकित्सा व्यवस्था की भी पड़ताल की। साथ ही छायादार, फलदार व औषधीय पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। डीएम ने सीवीओ को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले का कोई भी पशु टीकाकरण से वंचित न रह...