भभुआ, दिसम्बर 26 -- सदर अस्पताल पहुंचे सदर विधायक ने मरीजों को एंबुलेंस से भिजवाया अस्पताल की पाइप को अंडरग्राउंड करने व शौचालय हटवाने को कहा (पेज तीन) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल से रेफर किए गए तीन मरीजों को हायर सेंटर ले जाने के लिए एंबुलेंस मुहैया नहीं कराने पर विधायक भरत बिंद ने शुक्रवार को नाराजगी जताई। वह सदर अस्पताल पहुंचे और मरीज के परिजनों से बात की। उन्होंने बताया कि तीनों मरीजों को चिकित्सक द्वारा एक घंटा पहले बेहतर इलाज करने के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। लेकिन, उन्हें अब तक एंबुलेंस मुहैया नहीं कराई गई। विधायक की पहल पर मरीजों को एंबुलेंस मिली, जिसके बाद मरीजों को हायर सेंटर इलाज के लिए परिजनों द्वारा ले जाया गया। शुक्रवार की देर शाम विधायक सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने इमरजेंसी और भर्त...