प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 8 -- मरीजों को एक फोन कॉल पर घटनास्थल या पीड़ित के घर से अस्पताल तक मुफ्त में पहुंचाने वाली एंबुलेंस 108 और 102 के कर्मचारियों को और प्रभावी बनाने के लिए शनिवार को क्वालिटी अपग्रेड ट्रेनिंग दी गई। जिसमें बताया गया कि मरीज के यहां से फोन आते ही ईएमटी उक्त नम्बर पर कॉल कर मरीज की हालत जानेंगे और एंबुलेंस के पहुंचने तक उनसे सम्पर्क बनाए रखेंगे। मरीज की जरूरत वाले उपकरण रास्ते में ही तैयार रखेंगे। ताकि मरीज की हालत स्थिर बनाए रखते हुए उन्हें कम से कम समय में अस्पताल पहुंचाया जा सके। मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल में शनिवार को ईएमटी एवं पॉयलट को सर्विस क्वालिटी अपग्रेड ट्रेनिंग दी गई। जिसमें प्रशिक्षकों ने बताया कि जैसे ही किसी मरीज को अस्पताल लाने के लिए कॉल आती है, तुरंत ईएमटी को उक्त नम्बर पर कॉल कर मरीज की दशा पूछन...