लातेहार, दिसम्बर 7 -- झारखंड के चंदवा से घायल ट्रक चालक की एंबुलेंस के इंतजार में तड़प-तड़पकर मौत हो जाने की दर्दनाक खबर सामने आई है। दरअसल एंबुलेंस रेलवे फाटक पर फंसी रही और घायल चालक पंक्चर की दुकान पर इंतजार करता रहा और एंबुलेंस के पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। अब जानिए आखिर टायर फटने से ड्राइवर कैसे घायल हो गया था। मृतक की पहचान बिहार के नवादा निवासी 40 वर्षीय उमाशंकर सहाय के रूप में की गई। दरअसल, ट्रक पर गैस सिलेंडर लोड कर चालक उमाशंकर शनिवार को पलामू के पांकी की ओर जा रहा था। इसी क्रम में चंदवा थाना क्षेत्र में रांची-चतरा मुख्य मार्ग पर उसके ट्रक का पहिया पंक्चर हो गया। उमाशंकर पहिए में हवा भर किसी तरह चंदवा पहुंचा। वहां भूषाढ़ के समीप एक टायर दुकान में टायर का पंक्चर बनाने के लिए रुका, जहां वह टायर खोलकर दुकान के पास पहुंचा ...