आगरा, अगस्त 7 -- गुरुवार दोपहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पर दो गंभीर मरीज एंबुलेंस के न आने पर इलाज के लिए तड़पते रहे। आक्रोशित परिजनों ने हंगामा किया। सीएचसी अधीक्षक से शिकायत की। अरविंद (22) पुत्र हरि सिंह निवासी गांव गुर्जा वासुदेव को खेत में सांप ने डस लिया था। दोपहर करीब एक बजे परिजन अरविंद को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट लेकर पहुंचे। गंभीर स्थिति होने के चलते चिकित्सकों ने उसे आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। परिजनों ने कई बार एंबुलेंस को कॉल की। लेकिन सभी एंबुलेंस व्यस्त बतायीं गयीं। इस बीच थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव सांवलदास पुरा निवासी 30 वर्षीय रिंकू पुत्र सुरेश हादसे में घायल हो गया था। उसको भी सीएचसी लाया गया था। रिंकू की हालत बिगड़ती देख चिकित्सकों ने उसे भी गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दि...