रामपुर, फरवरी 21 -- धमोरा 108 एंबुलेंस पर तैनात कर्मियों ने ‌महिला को प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस के अंदर ही प्रसव करा दिया। प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा सकुशल है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। शहजादनगर थाना क्षेत्र के जसमोली गांव निवासी अमित पाल की पत्नी शीतल को प्रसव पीड़ा हुई थीं। धीरे-धीरे पीड़ा तेज होने लगी थी। जिसके बाद शीतल के पति अमित ने 108 एंबुलेंस को फोन कर बुला लिया था। जिसके बाद उनकी पत्नी को एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल ले जाने लगे थे, किंतु अस्पताल पहुंचने से पहले ही शीतल को प्रसव पीड़ा अत्यधिक होने लगी थीं। तब एंबुलेंस के ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) सोनू और चालक रजनीश ने रास्ते में हाईवे पर ही एंबुलेंस को रोक लिया और अपनी सूझबूझ से काम लेते हुए महिला के परिजनों के साथ एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव करा दिया। मह...