बगहा, अगस्त 30 -- लौरिया, एक संवाददाता। नगर पंचायत के बंगाली चौक के चौराहा पर एंबुलेंस और मुर्गा लदा पिकअप में टक्कर होने पर वह अनियंत्रित होकर बिजली के पोल को तोड़ते हुए दुकान के आगे पलट गयी। वहीं एंबुलेंस भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना शुक्रवार के सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है। इधर एंबुलेंस की मरीज को लौरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एंबुलेंस से बेतिया गवर्मेंट अस्पताल भेजा गया। पलटे पिकअप वैन को लोगों के सहयोग से सीधा किया गया, इसी बीच सभी मुर्गों ने दम तोड़ दिया था। शुक्रवार सुबह में रामनगर के सरकारी अस्पताल से किसी बीमार महिला मरीज को एंबुलेंस से बेतिया गवर्मेंट अस्पताल ले जाया जा रहा था। इसी बीच यूपी के आजमगढ़ से एक पिकअप वैन मुर्गा लादकर नरकटियागंज जा रही थी। बंगाली चौक चार सड़कों को जोड़ता है। इस चौराहे से रामनगर, नरकटियागंज, बेति...