मैनपुरी, नवम्बर 28 -- मैनपुरी। कोतवाली क्षेत्र में खरपरी के निकट एंबुलेंस की टक्कर से अधेड़ की मौत के मामले में शव की शिनाख्त कर ली गई। मृतक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम राधानगर का निवासी था। अधेड़ की शिनाख्त होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। बुधवार की शाम लगभग सवा चार बजे मैनपुरी-किशनी मार्ग पर खरपरी में ब्लाक प्रमुख आवास के सामने एक राजस्थान नंबर की प्राइवेट एंबुलेंस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हाउस पर रखवा दिया। लेकिन देर रात परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर मृतक की शिनाख्त कर ली। मृतक 43 वर्षीय...